पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का सम्मान
यू पी प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद व रा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एव छत्तीसगढ़ प्रभारी *श्री संगम लाल गुप्ता जी* रायपुर मे साहू समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन मे विशेष अतिथि के रूप मे शामिल होने के साथ हमारे भिलाई वैश्य साहू समाज भिलाई मे पधार के *आनन्द चौपाटी के संचालक श्री गंगा प्रसाद गुप्ता के यहां आगमन के साथ चाट गुपचुप का आनन्द लिये इनके साथ इलाहबाद भदोही से साथ मे आये श्री सतीश गांधी व श्री नंदलाल गुप्ता पूर्व चेयरमेन एवं सहयोगी* भी चाट का मजा लिए ,तत्पश्चात *गंगा प्र गुप्ता व भिलाई समिति के अध्यक्ष लल्लन गुप्ता राकेश गुप्ता ,कमलेश साहू के साथ बडी संख्या मे समाज के बन्धु* उपस्थित मे हार गुलदस्ता के साथ स्वागत कर *छत्तीसगढ़ की पहचान राऊत नाचा की धुमरी टोपी, डंडा,कमर पटटा कौड़ी लगा पहनाने के साथ हमारे आदिवासी विश्व प्रसिध्द बस्तर आर्ट माडीन, माडिया मेमोन्टो को देकर सम्मान किये* ।
श्री संगमन लाल गुप्ता ने अपने संक्षिप्त भाषण मे गंगा प्र गुप्ता व पूरी भिलाई समिति की तारीफ व इस छत्तीसगढ़ की पहचान भेंट के लिए आभार प्रकट किये।