घाणावार तेली समाज द्वारा फागोत्सव रंग तेरस का त्यौहार हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया
” गौ माता हरा सारा खिलाकर घाणावार तेली समाज फागोत्सव एवं रंग तेरस का श्री चारभुजानाथ भगवान को रथ में विराजमान कर जुलूस का आगाज “
निंबाहेड़ा। स्थानीय घाणावार तेली समाज महिलाओ और पुरूषों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिकोत्सव महोत्सव हर्षोल्लास से फागोत्सव एवं रंग तेरस के मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मंडल मातृ शक्ति द्वारा श्री सांवरिया गौशाला निम्बाहेड़ा में महिलाओ द्वारा सामूहिक रूप से गौ माता को हरा सारा खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया गया जहां गौशाला बंशीलाल राईवाल एवं प्रतिनिधियों द्धारा महिलाओ का स्वागत कर अल्पाहार कराया गया। उसके बाद महिलाएं स्थानीय समाज आराध्य देव श्री चारभुजानाथ मंदिर नया बाजार मंदिर परिसर में एकत्रित होकर समाज के महिलाओ एवं पुरुष वर्ग द्वारा सामूहिक रूप से रंग गुलाल के साथ फागोत्सव का शुभारंभ किया जाकर स्थानीय नगर शहर के मुख्य बाजार से रवाना हुआ जहां
श्री चारभुजानाथ का आशीर्वाद एवं झुलस में रथ मे विराजमान कर बाजे गाजे बैंड फाल्गुनी गाने के साथ झुलस स्थानीय चारभुजानाथ मंदिर से पुलिस चौकी चित्तौड़ी गेट, मोती बाजार, रामद्वारा, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, डाक बंगला रोड होते हुए समाज का नोहरा पेंच तलाई श्री चारभुजानाथ चैरिटेबल ट्रस्ट पेच तलाई में पहुंचा जहां समाज द्वारा सामाजिक रिती रिवाज परंपरागत गत समाज के शोकाकुल परिवारों का शोक समाप्त करवाया गया उसके बाद सपरिवार
सामुहिक भोजन करवाया जाकर समाज द्वारा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समाज के विकास एवं गतिविधियों पर चर्चा कि गई। भव्य जुलूस में समाज के महिलाओ ने फाल्गुनी साडी पौषाक सुन्नड से सामूहिक सामाजिक एकता का संदेश दिया जाकर फाल्गुन गाने पर खुब नृत्य किया गया जगह जगह व्यापार मंडल एवं अन्य समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध वर्ग द्वारा जुलूस का रंग गुलाल फूल बरसाकर करते जल पान सहित कई अन्य सुविधा कि गई।