पौधारोपण कर बेजुबान पंछियों की प्यास बुझाने के लिए बांधे परिंडे
💐जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने फीता काटकर किया श्री रामचन्द्र वाटिका का उद्घाटन 💐
🕊️ डॉ.कलाम समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चल रहा “पंछी बचाओ परिंडा लगाओ “अभियान 🕊️
युवा उद्योगपति आंजना ने श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर की क्षेत्र में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना
निम्बाहेड़ा/अशरफ मेव
भीषण गर्मी को देखते हुए डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम स्मृति आयोजन समिति के तत्वाधान में चलाए जा रहे “पंछी बचाओ परिंडा लगाओ” अभियान के तहत सोमवार को श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा की अध्यक्षता में व पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पार्षद रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, कालू कुमावत आदि के विशिष्ट आतिथ्य में पौधारोपण कर बेजुबान पंछियो की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांधे गए।
इस अवसर मुख्य अतिथि आंजना एवं पालिका अध्यक्ष शारदा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री रामचन्द्र वाटिका का उद्घाटन किया गया।
इसी क्रम में आंजना ने मंदिर परिसर में स्थित ब्रह्मलीन महंत श्री रामचन्द्र गिरी की नव स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम से पूर्व पण्डित नर्मदा शंकर आमेटा ने विधिवत रूप से मंत्रोचारण कर भगवान भोलेनाथ का जलाअभिषेक किया। साथ ही मुख्य अतिथि आंजना एवं पालिका अध्यक्ष शारदा आदि ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश में सुख-समृद्धि, खुशहाली और अमन चैन की कामना की।
श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। मन्दिर समिति प्रवक्ता मनोहर माली ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर डॉ. कलाम समिति संरक्षक जाहिद खान, अध्यक्ष अशरफ मेव, कन्हैयालाल कुमावत, पत्रकार एसएस अग्रवाल, शरीफ मेव, फिरोज खान, मुकेश सिसोदिया, मजहर हबीब, राजू गोर, नटवर कुमावत, सुनील अहीरवाल, सईद भाई, बाबू भाई, लक्ष्मीनारायण चौहान, डॉ. समीर खान आदि उपस्थित थे।