उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिया सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत फलवा में महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण
कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत फलवा में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर आमजन से योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए कहा
निम्बाहेड़ा 15 जून 2023
उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलवा में बुधवार कों राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का पूर्व ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, सरपंच फलवा भोपराज टांक, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी सविता राठौड़, नायब तहसीलदार दिव्येशकांत परमार ने अवलोकन कर कार्यो एवं व्यवस्था का जायजा लिया। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं मैं आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा की। पंचायत वासियो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया तथा अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित अपने अपने कार्य कराए। आमजन को शिविर में दी जा रही राहत के संबंध में जानकारी प्रदान कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। शिविर में ग्रामवासियो द्वारा चिकित्सा कृषि विभाग, बिजली विभाग, पशु पालन विभाग आदि अन्य विभागों से आवश्यकतानुसार लाभ प्राप्त किया गया।
उक्त आयोजन में ंलगभग 1940 से अधिक व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में राहत व लाभ प्राप्त किया। मंहगाई राहत शिविर में कुल 234 व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं में राहत व लाभ करने हेतु पंजीकरण करवाया गया। कुल 139 व्यक्तियों ने राजस्व रिकार्ड में अपने खाते शुद्ध करवाये। 53 नामान्तरण दायर किये गये, भूमि के 9 संयुक्त खातों का खातेदारों द्वारा आपसी सहमति से विभाजन करवाया। राजस्व रिकार्ड की 157 प्रतिलिपियां जारी की गई, 1 प्रकरण में आबादी विस्तार का आदेश जारी किया गया। कुल 61 विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी किये गये। रास्ते के 1 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सामाज्ञान पत्थरगढ़ी के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में ग्रामवासियों द्वारा चिकित्सा, कृषि विभाग, बिजली विभाग, पशु पालन विभाग आदि अन्य विभागों से आवश्यकतानुसार राहतध्लाभ प्राप्त किया गया। इस अवसर पर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।