पाली में हुआ सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का आगाज
पाली, शहर सहित जिले भर में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का आगाज सोमवार को किया गया।
सीएमएचओ डॉ. इंदरसिंह राठौड़ ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम सोमवार सुबह दस बजे बांगड़ अस्पताल के मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजीज दर्द व राजस्थान स्वायत्त शासन निकाय संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केवलचंद गुलेच्छा ने फीता काटकर किया। बाद में इन अतिथियों की उपस्थिति में सत्र पर नियुक्त टीकाकर्मी द्वारा आईएमआई अभियान के तहत लाभार्थी बच्चे का टीकाकरण किया गया। साथ ही इन अतिथियों द्वारा टीकाकृत किए गए बच्चों का यूविन एप्प के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री में दर्ज किया गया।
इस मौके पर पार्षद रिखबचंद जैन, ओमा चौधरी, पाली मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक वर्मा, सीएमएचओ डॉ इंदरसिंह राठौड़, बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ पीसी व्यास, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ आरके बिश्नोई, आरसीएचओ डॉ सूर्यवीर सिंह, पीएसएम विभाग के डॉ शलिल दुबे, डॉ लतिका नाथ सिन्हा, डॉ लक्ष्मीकांत शाह आचार्य, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल केसी सैनी, एनयूएचएम के यूपीएम जितेंद्र परमार, जिला आईईसी समन्वयक नन्दलाल शर्मा, आईएमआई कार्यक्रम में राज्य से नियुक्त मॉनिटर व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि गोपाल प्रजापत, एलएचवी हेमलता पंवार, गिरिजा मणि, अफसाना बानो आदि उपस्थित रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम के बाद सीएमएचओ डॉ इंदर सिंह राठौड़ व आरसीएचओ डॉ सूर्यवीर सिंह ने हाउसिंग बोर्ड में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय पर चल रहे सघन मिशन इंद्रधनुष के सत्र का निरीक्षण किया तथा सत्र पर उन्होंने नौनिहाल बच्चों का टीकाकरण किया व वहां की व्यवस्था है देख कर संतोष जताया। इधर, आईएमआई 5.0 अभियान का ब्लॉक स्तर पर भी समारोहपूर्वक का शुभारंभ किया गया, जिनमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही।