आओ फैक्ट्री देखें: यूसीसीआई सदस्यों ने किया मेडनेक्स्ट बायोटेक फैक्ट्री का औद्योगिक भ्रमण
उदयपुर। यूसीसीआई द्वारा उदयपुर सम्भाग में उद्यमिता विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल कर चुके उद्योगों की विभिन्न प्रक्रियाओं से एमएसएमई उद्यमियों को परिचित कराने के उद्देश्य से यूसीसीआई द्वारा इण्डस्ट्रीयल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया जा रहा है।
यूसीसीआई की मेम्बरशिप एंगेजमेन्ट सब-कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमति हसीना चक्कीवाला ने बताया कि आओ फैक्ट्री देखें श्रृंखला के तहत उदयपुर सम्भाग के एमएसएमई उद्यमियों के लिए मेडनैक्स्ट बायोटेक लिमिटेड फैक्ट्री की विजिट का आयोजन किया गया। यूसीसीआई की ओर से आयोजित इस निःशुल्क इण्डस्ट्रीयल विजिट में एमएसएमई क्षेत्र के लगभग 60 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया।
मेम्बरशिप एंगेजमेन्ट सब-कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमति हसीना चक्कीवाला ने उद्यमियों के फैक्ट्री परिसर में पहुंचने पर मेडनैक्स्ट बायोटेक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल कुमार व्यास का परिचय देते हुए बताया कि औद्योगिक उपलब्धियों के लिये कम्पनी को यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
उद्यमियों का फैक्ट्री परिसर में स्वागत करते हुए श्री अनिल कुमार व्यास ने एक टेक्नोक्रेट से उद्यमी बनने तक की अपनी प्रेरक यात्रा को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में परस्पर प्रतिस्पर्धा एवं सरकार द्वारा निर्धारित मानकों की पालना करते हुए वाजिब दर पर मेडीसिन की मैन्युफक्चरिंग एवं गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रिया के बारे में श्री व्यास ने विस्तार से बताया।
फैक्ट्री विजिट के दौरान सदस्यों ने कम्पनी की फार्मास्यूटिकल एवं स्वास्थ्य सेवा से सम्बन्धित दवाओं के निर्माण की प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं कार्मिकों द्वारा समर्पण के साथ कार्य करने की विभिन्न गतिविधियों को देखा और समझा।
यूसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष्य श्री प्रकाशचन्द्र बोलिया ने मेडनेक्स्ट बायोटेक लिमिटेड के निदेशक श्री अनिल कुमार व्यास को फैक्ट्री विजिट के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।