उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडियाॅ ने आकस्मिक रात्रि में गश्त एवं सुरक्षा व्यवस्था का दुपहिया वाहन से किया निरीक्षण।
देर रात्रि नगर की सुरक्षा व्यवस्था ओर अनाधिकृत पब्लिक मूवमेंट का अचानक जायजा लेने पहुंचे निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडियाॅ
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा प्रभावी एवं दबंग उपखंड अधिकारी श्री रमेश सिरवी पुनाडियाॅ रात को अचानक विविध सरकारी तंत्रों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की जा रही चौकसी प्रबंध एवम् देर रात्रि पब्लिक मूवमेंट का औचक निरक्षण करने गत रात्रि अचानक दो पहिया वाहन (बाइक) से अपने सरकारी आवास से प्रस्थान कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस गश्त एवम् पुलिस के द्वारा बनाए गए चैक प्वाइंट पर तैनात जवानों के जायजे के अलावा नगर क्षेत्र के कुछ स्थलों पर अनाधिकृत पब्लिक मूवमेंट कर रहे कुछ व्यक्तियों को पूछताछ कर डाट फटकार लगाते हुए हिदायत भी गई । इस दौरान माननीय उपखंड अधिकारी सीरवी स्थानीय कोतवाली थाना एवं शहर कई स्थलों पर भी गश्त निरक्षण किया और वहा पर उपलब्ध कार्मिकों से सुरक्षा संबंध में किए जा रहे प्रबंध उपायों के संदर्भ में बातचीत कर दिशानिर्देश भी दिए गए। तथा वहा उपस्थित सूचना अधिकारी के माध्यम से गश्त कर रहे वाहनों एवं गश्त दलों, मोबाइल वेनो से संपर्क कर उनसे बातचीत की। लगभग 3 से 4 घंटे तक नगर के मुख्य मार्गो सहित कई गली मोहल्लों में दोपहिया वाहन से औचक निरक्षण करना उपखंड अधिकारी द्वारा, नगर की सुरक्षा हित की कड़ी में अच्छे परिणाम एवं अपराध पर लगाम लग सकती हैं।