संपर्क सूत्र
अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राठौर का सांवरिया गौशाला निंबाड़ा में सम्मान
निंबाहेड़ा। घाणावार तेली समाज निंबाहेड़ा द्वारा समाज अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर एवं कैलाश चंद्र तेली का निंबाहेड़ा स्थित श्री सांवरिया गौशाला में समाज द्वारा राजस्थानी परंपरागत तरीके से पगड़ी एवं उपरणा ओढाकर सम्मान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश चंद्र तेली के पारिवारिक शादी एवं तुलसी विवाह की पत्रिका देने के लिए निंबाहेड़ा समाजजन एवं परिवार को पत्रिका देने के आगमन के उपलक्ष में श्री सांवरिया गौशाला निंबाहेड़ा में समाज के वरिष्ठजन बंसीलाल रायवाल प्रहलाद जी बाथरा उदयलाल नैणावा गोपाल पंचोली श्यामलाल ढोढरिया गोपाल नैनवा रोशन लाल सहित कई समाज के प्रबुद्ध युवा एवं वरिष्ठ जन द्वारा स्वागत अभिनंदन एवं अल्पाहार किया गया।