सीएमएचओ ने किया आईएमआई सत्र का निरीक्षण*
पाली, जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत संचालित हो रहे सत्रों का सीएमएचओ डॉ इंदरसिंह राठौड़ ने निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं देखीं तथा आवश्यक निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ. सूर्यवीर सिंह ने बताया सरकार के निर्देश पर पाली जिले में 7 अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का प्रथम चरण चल रहा है। इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए 663 स्थानों पर 417 टीका कर्मियों द्वारा विशेष सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को पाली सीएमएचओ डॉ इंदरसिंह राठौड़ पाली शहर के प्रताप नगर यूपीएससी के अधीन लेबर कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां पर संचालित हो रहे हैं मिशन इंद्रधनुष सत्र का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर आए बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली तथा उनके परिजनों से अभियान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ओडीके ऐप से ऑनलाइन एंट्री की तथा यूविन एप्प के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री भी की। इधर, आईएमआई 5.0 अभियान को लेकर विभाग के विभिन्न अधिकारियों ने सत्रों का निरीक्षण किया।