आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर हाउस गेम्स प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
आलोक स्कूल में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं
फुटबॉल प्रतियोगिता
सीनियर वर्ग में मर्करी हॉउस ने सेटर्न हॉउस को 2 – 0 से हराया
जूनियर वर्ग में जुपिटर हॉउस ने सेटर्न हॉउस को पेनल्टी शूट में 1-0 से हराया
क्रिकेट प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सैटर्न हाउस को हराकर मर्करी हाउस विजेता रही इसी क्रम में जूनियर वर्ग में वीनस 2 विजेता व उपविजेता मर्करी हाउस रही।
खो खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सैटर्न 🪐 हाउस विजेता रही। और विनस हॉउस उप-विजेता रही
एथलेटिक्स गोला फेंक प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप दीपेश आंजना प्रथम ,चंद्रशेखर सिंह द्वितीय ,विनोद धाकड़ तृतीय रहे।
इसी क्रम में डिस्कस थ्रो जूनियर ग्रुप में हातिम बोहरा प्रथम, विपेंद्र रेबारी द्वितीय,मानवेंद्र सिंह शक्तावत तृतीय रहे सीनियर ग्रुप में दीपेश आंजना प्रथम,हार्दिक तोलंबिया द्वितीय रहे।
भाला फेंक प्रतियोगिता जूनियर में पीयूष मीणा प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय,चेतन प्रजापत तृतीय रहे सीनियर ग्रुप में कन्हैयालाल माली प्रथम,दक्ष पालीवाल द्वितीय,दिव्यांश धूत तृतीय* रहे।
लंबी कूद में अंडर 14 में निर्मल गुर्जर प्रथम, अंडर 17 में चेतन प्रजापत प्रथम ,नरेश कुमावत द्वितीय,प्रीतम आंजना तृतीय रहे। इसी क्रम में अंडर 19 में पृथ्वी सुथार प्रथम,हर्ष हीरागर द्वितीय,यश लोहार तृतीय* रहे।
बालिका एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में अंडर 14 जूनियर वर्ग में आरती माली प्रथम, विराग्ना सिंह द्वितीय , अंतिमा बैरवा तृतीय रहे।
बालिका एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में अंडर 14 सीनियर वर्ग श्रेया शर्मा प्रथम, सिदरा खान द्वितीय,कीर्ति तेली तृतीय रहे।
अंडर 17, 100 m दौड़ में
नेहा कुमावत प्रथम, चंचल कोली द्वितीय, सोफिया मंसूरी तृतीय रही।
अंडर 14, 200m दौड़ में अंतिमा सोनी प्रथम, इरम भिस्ती द्वितीय,निशा माली तृतीय रही।
अंडर 17, 200m दौड़ में अंजली वैष्णव प्रथम, नैना गोस्वामी द्वितीय, चित्रा मीना तृतीय रहे।
अंडर 17, 400m दौड़ में
अंजना बैरागी प्रथम,
काजल मीणा द्वितीय,
हिमांशी हरिजन तृतीय रहे
भाला फेंक अंडर 17
प्रेरणा धाकड़ प्रथम
माही सोनावा द्वितीय
गोला फेंक अंडर 17
आयुषी सुखवाल प्रथम
खुशी भाम्भी द्वितीय
स्वीटी सोलंकी तृतीय रहे
लम्बी कूद अंडर 17 में
भूमि शर्मा प्रथम ,
चंदा धाकड़ द्वितीय,
छाया सैनी तृतीय रहे
त्री कूद अंडर 14 में
भूमि शर्मा प्रथम
वेदांशी शर्मा द्वितीय
ऊँची कूद अंडर 14
मनस्वी श्रीमाली प्रथम रही
1500 मीटर चाल में
रितिका सोनी प्रथम
टीना धाकड़ द्वितीय
निधि लोहार तृतीय रहे