राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर इन्क्यूबेशन सेंटर पर कार्यशाला का आयोजन
पाली। आई स्टार्ट सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर इन्क्यूबेशन सेंटर पाली में गुरूवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि स्टार्टअप शुरू करने से पहले की मौलिक तैयारी, चुनौतियां एवं उनको किस प्रकार से धरातल पर लाया जाये। साथ ही इनक्युशन के माध्यम से किस प्रकार स्टार्टअप को सहायता प्रदान की जाती है इस बारे में भी विस्तार से अवगत करवाया। प्रवीण भाटी, प्रोग्रामर ने अवगत करवाया कि आई स्टार्ट राजस्थान सरकार की पहल है, जो उभरते उद्यमियों को मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराती है। बॉगड कॉलेज के बीबीए कॉर्डिनेटर डॉ. मनीष लाठी, टीडीपी एचओiडी डॉ. दिनेश यादव ने बताया करवाया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप की बारीकियों और तकनीकी नवाचारों के बारे में जागरूक करना था। इस दौरे से छात्रों को स्टार्टअप के लिए आवश्यक स्किल्स और रोबोटिक्स में करियर बनाने के लिए प्रेरणा मिली।
इन्क्युबेशन सेंटर के मेंटर विकास लोहार, जिला समन्वयक रविकांत शर्मा, राजूमेंशन ने बताया कि अपना स्टार्टअप किस प्रकार से शुरू किया जाए एवं उसे कैसे रजिस्टर किया जाए इसके बारे में भी जानकारी दी गई। वीरेंद्र आर्य ने रोबोट, सेंसर एवं थ्रीडी प्रिंटर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही दिनेश उज्जवल, चिराग अग्रवाल एवं डॉ. वैभव भण्डारी ने अपने स्टार्ट के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
वर्तमान में इन्क्यूबेशन सेन्टर राजकीय बांगड महाविद्यालय परिसर में संचालित है, जिसमें स्टार्टअप रजिस्टर करने के पश्चात् इन्क्युबेशन सेन्टर में एक साल के लिए बैठने की निशुल्क व्यवस्था इन्क्यूबेटर को प्रदान की जाती है। वर्तमान में पाली जिले में कुल 40 स्टार्टअप रजिस्टर हो चुके है।