नव मनोनीत नगर अध्यक्ष चौधरी का बीआरडी व्यायामशाला द्वारा हुआ स्वागत
निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता पार्टी निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्ष पद पर कपिल चौधरी के मनोनयन के पश्चात बुधवार रात्रि बस स्टैंड के समीप स्थित श्री बाबा रामदेव जी मंदिर पर बीआरडी व्यायामशाला के सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष चौधरी ने श्री बाबा रामदेव जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र में खुशहाली की कामना की, ततपश्चात बीआरडी व्यायामशाला के उस्ताद प्रहलाद उस्ताद, शंभु उस्ताद एवं पप्पू उस्ताद ने चौधरी का उपरना ओढाकर स्वागत किया एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर, नीलेश मेहता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ सहित बीआरडी व्यायामशाला के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।