जेनरिक दवाएं उचित दाम के साथ इलाज में भी कारगर: श्री अनिल कुमार व्यास
आओ फैक्ट्री देखें: यूसीसीआई सदस्यों ने किया मेडनेक्स्ट बायोटेक फैक्ट्री का औद्योगिक भ्रमण
उदयपुर। “कुछ घटनाएं आपके जीवन की दिशा बदल देती हैं। हाॅस्पीटल में पैसे की कमी के कारण इलाज करवा पाने में लाचार महिला की आर्थिक मदद करने पर उक्त डाॅक्टर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तुम किस-किस की मदद करोगे। इसके बाद आमवर्ग को वाजिब दर पर दवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य के साथ नौकरी से इस्तीफा देकर फार्मास्यूटीकल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी की नींव रखी। आज यह कम्पनी सौ से अधिक विभिन्न प्रकार की दवाओं का उत्पादन कर रही है।“
उपरोक्त जानकारी श्री अनिल कुमार व्यास ने यूसीसीआई सदस्यों को दी।
मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने बताया कि उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा आओ फैक्ट्री देखें श्रृंखला के तहत ईसवाल स्थित मेडनेक्स्ट बायोटेक लिमिटेड कम्पनी के औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
मेम्बरशिप एंगेजमेन्ट सब-कमेटी की चेयरपर्सन श्रीमति हसीना चक्कीवाला ने मेडनेक्स्ट बायोटेक लिमिटेड के निदेशक श्री अनिल कुमार व्यास को फैक्ट्री विजिट के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
फैक्ट्री विजिट के आरम्भ में कम्पनी के निदेशक श्री अनिल कुमार व्यास ने कम्पनी की स्थापना से अब तक की विकास यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अन्य उद्योगों की अपेक्षा दवा निर्माण के कार्य में जोखिम अधिक है। इसके साथ ही दवा निर्माण के क्षेत्र में असीमित सम्भावनाएं भी हैं। विभिन्न प्रकार की दवाओं के निर्यात के लिये उक्त देश के कानून की अनुपालना करना जरुरी है। लगभग सभी देशों में मेडीसिन से सम्बन्धित नियम काफी सख्त हैं।
मेडनेक्स्ट बायोटेक के औद्योगिक भ्रमण के दौरान यूसीसीआई सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों की अनुपालना करते हुए विभिन्न प्रकार के फार्मास्यूटीकल उत्पादों के निर्माण एवं गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रिया को देखा और समझा।
विजिट के समापन के अवसर पर मानद कोषाध्यक्ष श्री प्रकाशचन्द्र बोल्या ने सभी को धन्यवाद दिया।