संपर्क सूत्र
ग्राम पंचायत बरड़ा से निकाली 25 किलोमीटर कांवड़ यात्रा
निंबाहेड़ा ।
निंबाहेड़ा में यहां क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं मोसमी बिमारियों से पंचायत को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पैदल नंगे पांव गांव के युवा एवं महिला ने बड़ी संख्या में पंचायत के मुख्य मंदिरों से जल लेकर यात्रा निकाली एवं इस यात्रा का समापन सुखानंद महादेव (मध्य प्रदेश ) में हुआ । राम लाल गायरी ने बताया कि इस यात्रा में पवन गुर्जर, दशरथ गायरी, गोपाल गुर्जर, राजु, दिपक ,अरविंद राठौड़, वरदिचन्द नायक, शंकर नाई, राहुल गुर्जर, लोकेश गुर्जर, अशोक गायरी एवम् कन्हैया लाल जटिया सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासीगण धर्मलाभ लेने वाले भक्त जन उपस्थित थे।