तैलिक साहू समाज द्वारा दो दिवसीय,पुरषोतम मास उद्यापन अनुष्ठान आयोजन सम्पन्न,निकली भव्य शोभायात्रा
उदयपुर। तैलिक साहू समाज पंचमहासभा सेवा समिति छः बैठक उदयपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय पुरषोत्तम मास समापन पर उद्यापन, भव्य शोभायात्रा व महाप्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ၊
समाज अध्यक्ष कन्हैया पंडियार ने बताया कि आयोजन में उदयपुर में निवासरत समस्त तैलिक साहू समाज बन्धु, माताएं बहनों ने भाग लिया ၊ उद्यापन कार्यक्रम में पुरे महिने व्रत करने वाले 150 जोड़ों उद्यापन किया गया। कार्यक्रम में सभी जोडो द्वारा ब्राहाण जोड़ों को भोज करा पूजा अनुष्ठान किया गया၊ समाज द्वारा इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया ၊ शोभायात्रा से पूर्व माहेश्वरी सदन तीज का चौक में रूद्राभिषेक, कलश, यज्ञ हवन, अश्व , बग्गी में ठाकुर जी की सेवा , गजराज की सवारी, घाट पर गंगा आरती की बोलियां लगाई गई जिसमें समाज जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ၊ शोभायात्रा हनुमान चौक घानमंडी से प्रारंभ होकर मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक होते हुए गणगौर घाट पहुंची ၊ घाट पर समाज, राष्ट्र के सुख शांति की कामना करते हुए गंगा आरती की गई ၊ पुनः शोभायात्रा धानमंडी पहुंची ၊ इस अवसर पर ओसवाल भवन में महाप्रसादी का आयोजन किया गया ၊ महाप्रसादी में समाज के दस हजार बन्धुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ၊ आयोजन में अध्यक्ष कन्हैयालाल पंडियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलालसाहू ,उपाध्यक्ष,एन.सी. साहू ,सचेतक मीठा लाल नैणावा, मंत्री मीठालाल गटकणिया, कोषाध्यक्ष पिन्टू नैणावा, संसदीय मंत्री भरत पचलोडिया कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर दशोरा, डॉ. ओमप्रकाश साहू, भगवती लाल कुराडिया, जगदीश पंडियार, धनश्याम बरदवार ,पिन्टू साहू,सत्यनारायण मंगरोरा, श्याम मंगंरोरा, देवकिशन मंडावलिया, रामनारायण कुराडिया, राजेन्द्र पंडियार, विजय पंडियार, अनिल मंगरूडिया, दिनेश दशोरा आदि उपस्थित थे।