_श्री सांवलिया गौशाला निंबाहेड़ा में गायों को मिलेगा 62 रुपए किलो गुड़ व 53 रुपए किलो नमक
निंबाहेड़ा। नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा संचालित श्री सांवलिया गौशाला में गायों को 62 रुपए किलो गुड़ व 53 रुपए किलो सेंधा तथा काला नमक खिलाया जाएगा।
जी हां चोंकियेगा मत क्योंकि नगर पालिका द्वारा सांवलिया गौशाला में 25 लाख रुपए राशि का हरा सुखा चारा सप्लाई कार्य हेतु टेंडर हाल ही में कराया* *जिसमें हरी घास, हरा रजका, सूखी घास, मक्का कुट्टी,ज्वार कुट्टी,गुड़, काला व सेंधा नमक संवेदक द्वारा एक वर्ष के लिए सप्लाई करने हैं।*
*इसमें संवेदक रुद्राक्ष एंटरप्राइजेज द्वारा दी गई गुड़ की दर 62 रुपए प्रति किलो और सेंधा व काला नमक की दर 53 रुपए किलो स्वीकृत हुई है जबकि बाजार में गुड़ एवं सेंधा और काला नमक की संवेदक द्वारा दी गई दरों की तुलना में काफी कम है।*
*बता दें कि टेंडर में कुल 2 संवेदको को ने भाग लिया था जिसमें दूसरे संवेदक श्रीनाथ बिल्डर ने गुड़ एवं नमक की दरें 100 रुपए प्रति किलो दी।*
*अब यहां सोचने वाली बात यह है कि जहां एक और नगर पालिका में कुछ महीनो पूर्व हुए अन्य टेंडरों में भाग लेने वाले संवेदकों की बाढ़ आ गई थी एवं बहुत सारे टेंडर निर्धारित दरों से काफी कम दरों पर स्वीकृत हुए।*
*आखिर क्या कारण रहा की नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने व प्रशासक की नियुक्ति होने के बाद हुए पहले टेंडर में सिर्फ दो संवेदको ने भाग लिया और अपनी दरें भी काफी अधिक दी।*
*हालांकि उपरोक्त टेंडर के लिए नगर पालिका द्वारा कार्यादेश किस दर पर दिया गया या दिया जाएगा यह जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन टेंडर में स्वीकृत हुई दरें फिलहाल आश्चर्यचकित कर रही है।*
*यहां एक बात और बताना नितांत आवश्यक है कि किसी भी महीने में वार्षिक अनुबंध पर कराए जाने वाले टेंडर की गणना वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए की जाती है वित्तीय वर्ष अनुसार उपरोक्त टेंडर 31 मार्च 2025 तक ही प्रभावी होना चाहिए लेकिन निविदा में सप्लाई की अवधि एक वर्ष दी गई है जो असमंजस की स्थिति पैदा कर रही है।*
*संवेदक रुद्राक्ष एंटरप्राइजेज द्वारा चारा के लिए दी गई दरों में हरी घास, हरा रजका, सूखी घास, मक्का कुट्टी,ज्वार कुट्टी 900 रुपए तथा गेहूं का खाखला 1250 रुपए प्रति क्विंटल है तथा श्रीनाथ बिल्डर द्वारा हरी घास, हरा रजका, सूखीघास, मक्का कुट्टी,ज्वार कुट्टी 1200 रुपए गेहूं का खाखला 1500 रुपए प्रति क्विंटल और गुड एवं काला व सेंधा नमक 100 रुपए प्रति किलो की दर दी गई है।*
*उल्लेखनीय है कि नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के बाद फिलहाल चुनाव नहीं होने से नगर निकाय विभागों में पारदर्शिता बरकरार रखने के उद्देश्य से प्रशासकों की नियुक्ति की है* *इसी के चलते नगर पालिका निंबाहेड़ा में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को प्रशासक नियुक्त किया है ताकि नगर पालिका द्वारा होने वाले कार्य सुचारू रूप से हो सके तथा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी पुरी जवाबदेही से कार्य कर सके एवं किसी भी प्रकार से सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं हो सके।*
*अब नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्रशासक की पुख्ता निगरानी कैसी रहेगी यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन टेंडर की शुरुआत कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है।*