संपर्क सूत्र
चोरी की दो बाईक 24 घंटे में बरामद
बाईक खरीददार सहित दो गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 10 अगस्त। निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने कस्बे से चोरी हुई मोटर साइकिलों के चोरों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद की है। मामले में चोरी की बाईक खरीदने वाले मंगलवाड़ निवासी अशफाक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि निम्बाहेड़ा कस्बे में पोस्ट ऑफिस से ऊखलिया पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा निवासी प्रहलाद कुमार धाकड पुत्र नन्द किशोर धाकड की मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस चोरी हो जाने के दर्ज प्रकरण में अनुसंधान हैड कानि. भैरूलाल के जिम्मे किया गया। एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के निर्देश पर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. द्वारा एएसआई सूरज कुमार मय जाब्ता हैड कानिस्टेबल भैरूलाल, हरविन्द्र सिंह व कानि अमित कुमार, हेमन्त, विजय सिंह, सुभाष को मामले में बाईक व आरोपियों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया।
मुखबिर सूचना एवं आसूचना संकलन कर फुटेज के आधार पर मालीयो का कुआ शारदा पेट्रोल पम्प के पास निम्बाहेडा निवासी 30 वर्षीय गोविन्द खारोल पुत्र छोटूलाल खारोल की पहचान कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी गोविन्द खारोल ने चोरी की उक्त मोटरसाईकिल को बैंक ऑफ बडोदा के पास मंगलवाड थाना मंगलवाड निवासी 40 वर्षीय अशफाक अन्सारी पुत्र मोहम्मद यासिन को तीन हजार रूपये में बेचना बताया। आरोपी की सूचना पर चोरी की बाईक खरीदने वाले आरोपी अशफाक अन्सारी को गिरफ्तार कर प्रकरण की मोटर साईकिल को बरामद किया गया । आरोपी गोविन्द खारोल की सूचना पर गोविन्द खारोल के घर से अन्य जगह से चोरी की एक और मोटर साईकिल भी जप्त की गई।
आरोपी गोविन्द खारोल व चोरी का माल खरीदने वाले अशफाक अन्सारी से थाना सर्कल से चोरी हुए अन्य प्रकरणो के माल मशुरूका के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है। आरोपी गोविंद के खिलाफ चार व अशफाक के खिलाफ चोरी का माल खरीदने के दो प्रकरण दर्ज है।