राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व, सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ।
जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली ।
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व की महत्वता को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारीगण हर वर्ष की बात इस वर्ष भी स्वयं की जिम्मेदारी नियत समय में पूरी कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर की साज-सज्जा ,साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, समारोह स्थल पर आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था , पेयजल , परिवहन , चिकित्सा , पुलिस व कानून व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बेहतर हो ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी व श्री जब्बर सिंह ,एडिशनल एसपी श्री अकलेश शर्मा, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा , जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त श्री आशुतोष आचार्य सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे ।