मानव अंग सरंचना बनाकर दिया अंगदान-जीवन दान महा अभियान का संदेश
अंगदान को बढ़ावा देने के लिए जिलेभर में हुए जागरूकता कार्यक्रम, अंगदान जीवनदान महाअभियान पखवाड़े के अंतिम दिवस पाली जिला मुख्यालय पर रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए, आमजन ने चिकित्सा विभाग की इस गतिविधियों को सराहा और कार्यकर्ताओं को रोककर अभियान के बारे में जानकारी भी ली, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर मुख्य चौराहों पर किया प्रदर्शन, मानव के विभिन्न अंगों की आकृतियां बनाकर आमजन को किया आकर्षित, पाली जिला मुख्यालय की हृदय स्थली सूरजपोल पर हुए कई कार्यक्रम,
पाली,
चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे अंगदान जीवनदान महाअभियान पखवाड़े के अंतिम दिन गुरूवार को पाली शहर सहित जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को अंगदान-जीवनदान का संदेश देकर जागरूक किया गया।
सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि अंगदान-जीवनदान महाअभियान के अंतर्गत अंगदान कर दूसरों को जीवनदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य भर में अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाडा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत गुरूवार को पाली जिला मुख्यालय पर स्थित लोढ़ा धर्मशाला में अंगदान जीवनदान महाअभियान पखवाड़े के अंतिम दिवस पाली जिला मुख्यालय पर रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आमजन ने चिकित्सा विभाग की इस गतिविधियों को सराहा और आमजन को रोककर अभियान के बारे में जानकारी भी दी। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर मुख्य चौराहों पर किया प्रदर्शन, मानव के विभिन्न अंगों की आकृतियां बनाकर आमजन को आकर्षित किया। पाली जिला मुख्यालय की हृदय स्थली सूरजपोल पर भी कई कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम में एएनएम, आशा सहयोगिनी व एएनएम के प्रशिक्षार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर शरीर के विभिन्न अंगों की संरचना, जिसमें हृदय, किडनी, आंख आदि के रूप में संरचना बनाकर अंगदान करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल केसी सैनी, डीपीएम भवानीसिंह, जिला आशा समन्वयक कुलदीप गोस्वामी, जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, ट्यूटर मदनगोपाल वैष्णव, पारसमल कुमावत, बीएचएस महेन्द्रसिंह, गोरधन स्वामी सहित जिले की एएनएम, पाली शहर की आशा सहयोगिनी, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इसी कार्यक्रम के दौरान करीब 250 से अधिक जिले की एएनएम, पाली शहर की आशा सहयोगिनी, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों ने सड़क के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में अंगदान जीवनदान के संदेश देकर आमजन को अंगदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पाली शहर में नाडी मोहल्ला में आशा सहयोगिनियों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही पाली शहर सहित जिले भर में अंगदान करने की शपथ भी दिलाई गई। अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में चिकित्साधिकारियों मय स्टॉफ सहित सरकारी विद्यालयों व कई राजकीय कार्यालयों में भी अंगदान की शपथ के कार्यक्रम आयोजित हुए