तो क्या नगर में फिर पनप रहा सट्टे का काला कारोबार..?
क्या ये कहे कि नगर में फिर सक्रिय हो गए सट्टे के खाईवाल और सटोरिए..?*_
निंबाहेड़ा/(अशरफ मेव)जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे नगर में सट्टे का कारोबार करने वाले कई सट्टे के खाईवालो ने और सटोरियों ने जुए और सट्टे के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए उनकी काबिलियत के दम पर उन्होंने निंबाहेड़ा का नाम जुए-सट्टे की दुनिया में काफी मशहूर किया है। एक समय ऐसा भी था कि नवाबों की नगरी और कल्याण नगरी के नाम से प्रसिद्ध निंबाहेड़ा शहर सटोरियों की नगरी के नाम से पहचाना जाने लगा था। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा समय – समय पर जुए सट्टे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही के चलते निंबाहेड़ा नगर में काफी हद तक जुए सट्टे के कारोबार पर रोक लग गई थी। लेकिन कहते हैं कि पड़ी आदत मिटती नहीं.? और शायद ऐसे लोगों को ही आदतन अपराधी की श्रेणी में शुमार किया जाता है जो सिर्फ अपने लालच की खातिर लोगों के जीवन को नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कुछ ऐसा ही हाल नगर में सट्टे का कारोबार बदस्तूर संचालित करने वाले कुछ तथाकथित खाईवालो का हे। लगातार सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि नगर के *बड़ा कसाई मोहल्ला* एवं *नगर के बस स्टेंड परिसर स्थित एक पान की केबिन के पास* व नगर के *कंघी मोहल्ला* व नगर के *पुराने पोस्ट ऑफिस* के पास पूर्व में बदनाम रहे कुछ सट्टे के कारोबारियों द्वारा पुनः सट्टे का कारोबार संचालित करने की खबरें लगातार सूत्रों से प्राप्त हो रही है। ऐसे में बड़ा सीधा सवाल यह है कि क्या इस अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले खाईवालों में क्या पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है..? स्थानीय पुलिस प्रशासन से निवेदन हे कि अपने खुफिया मुखबिर तंत्र को नगर में सक्रिय कर व अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले इन सट्टे के खाईवालों की पहचान कर इनके खिलाफ सख्त से कड़ी कार्यवाही करें। साथ ही जानकारी में यह भी आया है कि नगर में सट्टे कारोबार संचालित करने वाले ऐसे *हाईप्रोफाइल* सट्टे के खाईवाल भी सक्रिय हैं जो कि सफेद राजनीतिक चोला पहनकर और अपने आप को समाजसेवी घोषित करते हुए अपने अवैध सट्टे के काले कारोबार को अपने *ऑफिस* से संचालित कर यह ख्वाब देख रहें हैं कि शायद पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकती..? लेकिन हमारा काम है ऐसे लोगों को आमजन के हित में बेनकाब करना और जल्द ही उनके द्वारा किए जा रहे अवैध सट्टे के कारोबार की जानकारी भी श्रेत्र की जनता के साथ साझा की जाएगी।_