न्यायाधीश भाटी ने विद्यार्थियों को किया कानून के प्रति जागरूक
पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज गुरूवार को मधुरम विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में कानून के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाटी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के आयाम की सरल भाषा में जानकारी देते हुए निशुल्क विधिक सहायता व इसकी पात्रता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं इसकी पात्रता, मूल कर्तव्य, महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध हो रहे अपराध, नालसा पोर्टल व एप, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100, बालिकाओं के अधिकार, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, बाल-विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, परिवार में वरिष्ठ नागरिकों का महत्व, पोक्सो अधिनियम, नालसा व रालसा द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, महिलाओं के अधिकारों से जुड़े विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रध.ानाध्यापक दलपत सिंह, व्यवस्थापक हिम्मत सिंह, मांगीलाल अधिकार मित्र, इंटर्नशिप विधि विद्यार्थी भव्य करणी भाटी, हर्षिता चौहान तथा गोपाराम आदि उपस्थित रहें।