केसरिया जी तीर्थ कलयुग में मनवांछित पूरा करने के लिए कल्पवृक्ष के समान है : राष्ट्र-संत श्री चन्द्रप्रभ जी
उदयपुर से 600 पद यात्री चलकर पहुंचे केसरिया जी तीर्थ
उदयपुर । राष्ट्र-संत श्री ललितप्रभ जी महाराज, राष्ट्र संत श्री चन्द्रप्रभ श्री जी महाराज और डॉ मुनि श्री शांतिप्रिय सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित उदयपुर से केसरिया जी का पदयात्रा संघ शोभा यात्रा और धूमधाम से ऋषभदेव पहुंचा जहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने झूमते नाचते हुए आदिनाथ भगवान की चरण वंदना समर्पित की।
इस अवसर पर गज मंदिर जैन धर्मशाला में 600 यात्रियों ने और देशभर से पधारे हुए श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम भक्तामर महापूजन संपन्न किया। महा पूजन में महा आरती करने का लाभ प्रकाश चित्तौड़ा परिवार ने लिया।
उसके बाद पदयात्रा संघ के लाभार्थी राजीव शीतल दलाल, राज लोढ़ा, मनोहर बापना, गजेंद्र भंसाली, कालूलाल जैन, हंसराज चौधरी, वीरेंद्र जैन, प्रकाश अशोक दफ्तरी, सुखलाल साहू, श्रीमती कंचन बोर्डिया, राजेंद्र खमेशरा, प्रदीप सिसोदिया, इंदू पारख, दिनेश जैन, डॉक्टर रोशन लाल जोधावत, श्रीमती विनीता कोठारी और गणेश लाल सिसोदिया का श्री संघ द्वारा अभिनंदन किया गया अभिनंदन करने का लाभ बाबूलाल बापना ने लिया।
इस अवसर पर संत श्री चंद्रप्रभ जी ने कहा कि केसरिया नाथ जी तीरथ महान चमत्कारी एवं कलिकाल में कल्पवृक्ष की तरह मनवांछित पूर्ण करने वाला है। चाहे नवग्रह की बाधा का निवारण हो या रोग संकट का नाश करना हो, हर दृष्टि से केसरिया नाथ जी का नाम वरदान और संजीवनी की तरह है। कोरोना कल में हमने यहां की बोलवां बोली थी इससे न केवल हम स्वस्थ हुए वरन कोरोना का भी अवसान हुआ। सैकड़ों भाई बहनों के साथ पदयात्रा करते हुए हमारा यहां आना हमारे लिए सौभाग्य है। यात्रा संघ में मात्र 8 वर्ष की बालिका रिद्धि बोकाडिया ने पूरी यात्रा पैदल चलकर की यह श्रद्धालुओं की महान श्रद्धा का चमत्कार है।