कठिन परिश्रम व मन को एकाग्र कर अध्ययन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढों :- रमेश सिरवी पुनाडियाॅ
पाटनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीखे करियर बनाने के गुर,किया छात्रों को प्रेरित !
निंबाहेड़ा/वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल में आज उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा रमेश सीरवी पुनाडिया ने छात्रों की करियर काउंन्सलिंग कर जीवन में कठोर निर्णय लेकर सुदृढ़ बनने की ओर प्रेरित किया। उपखण्ड अधिकारी ने बच्चों को विभिन्न उदाहरणों द्वारा समझाया की अपनी लगन के अनुसार अपना करियर चुनें। साथ ही करियर की पसंद से करियर की प्राप्ति तक निरन्तर प्रयासरत रहे, हौसला ना हारे। इस दौरान पुनाड़िया ने छात्रों को माता-पिता के दबाव, उपलब्धि प्राप्त ना होने का डर, मनोवैज्ञानिक दबाव, चुनौतियां, असफलताएं आदि के कारण से करियर के विकल्पों को ना चुनते हुए कठिन परिश्रम व मन को एकाग्र कर अध्ययन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन ने बताया की पाटनी पब्लिक स्कूल में छात्र जीवन पर आधारित विभिन्न विषयों पर बेहतरिन सत्रों का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों का मनोबल बढे़ एवं अध्ययन के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों हेतु भी अवसर प्राप्त हो।
प्रधानाचार्य गिरीश बाबू एम.एम. ने छात्रों के करियर में उपयोगी एवं प्रभावशाली सत्र को आयोजित करवाने के लिये विद्यालय प्रबंधन एवं उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा रमेश सीवरी पुनाड़िया का आभार व्यक्त किया।