कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का हुआ निर्विरोध निर्वाचन
निवर्तमान सहकारिता मंत्री आंजना के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति में लहराया कांग्रेस का परचम
आंजना ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित निदेशकों को दी शुभकामनाएं
निम्बाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष पद निर्वाचित हुए गोपाल आंजना, वही उपाध्यक्ष पद पर रतनलाल गायरी निर्विरोध निर्वाचित
कांग्रेसजनों ने क्रय विक्रय सहकारी कार्यालय पर एक दुसरे का मुह मीठा करवाकर, आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया
निम्बाहेड़ा। निवर्तमान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा में बुधवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति के सम्पन्न हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित सभी 12 सदस्य निर्वाचित घोषित किए। इस प्रकार क्रय विक्रय सहकारी समिति निंबाहेड़ा बोर्ड के सभी 12 डायरेक्टर कांग्रेस समर्थित सदस्य नवनिर्वाचित हुए। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सर्वसहमति से पूर्व प्रधान एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाललाल आंजना को निम्बाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया, साथ ही उपाध्यक्ष पद पर अरनोदा निवासी रतनलाल गायरी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, उपाध्यक्ष रतनलाल गायरी एवं नवनिर्वाचित निदेशकों अमर सिंह जैन, रतनलाल धाकड़, राजु जाट, नंदलाल सुथार, राधेश्याम धाकड़, राजमल मेघवाल, केसरीमल मीणा, घनश्याम आंजना, अनुसुया मीणा एवं अशोका देवी ने निवर्तमान सहकारिता मंत्री आंजना का आर्शीर्वाद लिया और आंजना ने सभी कांग्रेस समर्थित सदस्यों को बधाई प्रेषित की, इसी के साथ निम्बाहेड़ा क्रय विक्रय समिति पर भाजपा का लगभग 20 वर्षो पुराना कब्जा समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी कर, एक दुसरे का मुह मीठा करवाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर बड़ी संख्या में समस्त कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संघठनों के पदाधिकारीगण, पार्षदगण, सरपंचगण, नव निर्वाचित सदस्यगण,गणमान्यन, किसानसाथी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।