ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार बड्स एक्ट 2019 को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद के नेतृत्व में आज उदयपुर जिले के सभी ठगी पीड़ित जमा कर्ताओं ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से राजस्थान राज्य में बड्स एक्ट 2019 को लागू करने एबं उसके तहत जिलों में आवेदन स्वीकार करने हेतु पोर्टल शुरू करने की मांग की.
जिला अध्यक्ष एडवोकेट भरत कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय मिशन भुगतान के तहत राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान पर निकले ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद, राष्ट्रीय महासचिव अशोक मुद्गल एवं प्रदेश के प्रवक्ता बृजमोहन योगी ने आज उदयपुर का दौरा किया एवं समस्त उदयपुर जिले के सभी ठगी पीड़ित जमा करता परिवारों की सभा ली एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कुमावत ने बताया कि दशकों से चली आ रही समस्या का समाधान बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत है लेकिन सरकार संसद में कानून बनाने के बाद इस कानून को उपयोग में लेना भूल गई और इसके तहत निवेशकों को राहत पहुंचाने के कोई प्रयास प्रबंध नहीं किए गए इसीलिए जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर यह आग्रह किया गया कि आप बड्स एक्ट 2019 के प्रावधानों को लागू करें अन्यथा देश के करोड़ों लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे.