*निंबाहेड़ा परिषद के अध्यक्ष पद हर्ष छाजेड़ एवं महामंत्री पद पर श्रेयांश पालेचा निर्विरोध चुने गए
निंबाहेड़ा/अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन एवं नवयुवक परिषद इकाई निंबाड़ा की बैठक में नवीन अध्यक्ष पद के लिए हर्ष सौभागमाल छाजेड़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्ष छाजेड़ ने महामंत्री के पद पर श्रेयांश पालेचा को मनोनीत किया।
परिषद के वर्तमान अध्यक्ष सतीश बाबेल ने अपने कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए परिषद के नए अध्यक्ष के लिए हर्ष छाजेड़ का नाम रखा जिसे सर्व समिति से स्वीकार कर परिषद का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रवि मोदी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चांदमल विरानी, परिषद के प्रदेश मंत्री संतोष जैन, परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक वडारा, चांदमल विरानी, कुलदीप लोढ़ा,अंकित विरानी, परिषद के निवर्तमान महामंत्री दीपक सेठिया, पारस विरानी,प्रवीण महात्मा, राजेश जेतावत,ललित जैन,जयंत बोडाना,गौतम विरानी सहित परिषद इकाई के सदस्यगण मौजूद थे।