वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर नगर पालिका द्वारा वार्षिक अनुबंध पर कराए जा रहे हैं करोड़ों के टेंडर
निंबाहेड़ा। वित्तीय वर्ष 2024 25 समाप्ति की ओर है वर्तमान वित्त वर्ष की अंतिम तिथि 31 मार्च हे लेकिन नगर पालिका द्वारा वित्तीय वर्ष के 3 महीनों को नजरअंदाज करते हुए करोड़ों रुपए के टेंडर वार्षिक अनुबंध पर अभी कराए जा रहे हैं।
नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे टेंडर पर सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर क्यों सिर्फ 3 महीने के बजाय वार्षिक अवधि के लिए टेंडर कराए जा रहे हैं यह टेंडर अगले वित्तीय वर्ष में भी तो कराए जा सकते थे।
बता दें की अगर पालिका द्वारा हाल ही में करोड़ों रुपए के कार्य पालिका क्षेत्र में डामरीकरण करने का कार्य । पालिका क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य । पालिका क्षेत्र में नवीन महिला स्नानघर निर्माण एवं जिर्णोद्धार कार्य ।
पालिका क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक सम्पतियो का निर्माण, जिर्णोद्धार एवं अन्य आवश्यक विकास कार्यपालिका
सीमाक्षेत्र में नवीन सार्वजनिक / सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं जिर्णोद्धार कार्य ।पालिका सीमा क्षेत्र में नवीन उद्यानो का निर्माण, जिर्णोद्धार व अन्य आवश्यक विकास कार्य ।
पालिका क्षेत्र में रोड़ फर्निचर का कार्य । पालिका क्षेत्र में इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लगाने का कार्य ।
पालिका क्षेत्र में सड़क डिवाईडर एवं फुटपाथ का निर्माण व मरम्मत कार्य ।
पालिका क्षेत्र में सीवरेज कनेक्शन एवं प्रोपर्टी चेम्बर बनाने का कार्य । पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानो एवं पालिका की रिक्त पड़ी भूमियो परआवश्यकतानुसार निर्माण / मरम्मत कार्य बाउण्ड्रीवाल
पालिका क्षेत्र में नाला, नाली मरम्मत / निर्माण कार्य ।पालिका क्षेत्र में आरसीसी हयुम पाईप व नाला / नाली क्रॉस का कार्य ।
पालिका क्षेत्र में आवश्यकतानुसार ग्रेवल एवं डब्ल्यूएमएम करने का कार्य ।पालिका के विभिन्न प्रोजेक्टो की डीपीआर तैयार करने का कार्य ।व्हील गेरोज, वेस्ट कलेक्शन कन्टेनर एवं डस्टबीन सप्लाई कार्य की निविदा सूचना जारी की है इसके अनुरूप टेंडर होने हैं।
एक ओर जहां नगर में 24 घंटे जल आपूर्ति कार्य योजना हेतु पाईप लाईन बिछाने कार्य प्रगति पर है जिसमें जगह जगह सड़कों को खोदा जा रहा है जिसमें उसी एजेंसी द्वारा यथास्थिति बना कर देना है तो फिर नगरपालिका द्वारा वार्षिक अनुबंध पर निकाले गए सीसी सड़क निर्माण कार्य व डामरीकरण का क्या औचित्य है।
बता दें कि अगले वर्ष नगरपालिका चुनाव भी होने है तो फिर चुनाव से पूर्व इतनी जल्दबाजी क्यों..?