राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक टेनिस बॉल क्रिकेट मेच में बूझड़ा नेमात्र पांच गेंदो में मैच जीता
उदयपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिचा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गॉधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में आज दिनांक 17.08.2023 को बुझड़ा एवं देबारी के मध्य हुए टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में बूझड़ा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र पॉंच गेंदो में मैच जीत लिया। बुझड़ा टीम के पुष्कर ने 7 रन व संजय ने 12 रन 2 छक्कों की मदद से बना कर मैच जिताया। देबारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए इसके जवाब में बूझड़ा की टीम ने इस 16 रन के लक्ष्य को मात्र पॉच गेंदो में हासिल कर मैच जीत लिया। बूझड़ा के अजय व्यास ने हवा तैरते हुए एक शानदार कैच लपक कर दर्षकों का मनमोह लिया। इससे पहले बूझड़ा की टीम ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्षन किया। बूझड़ा टीम की ओर से भूपेन्द्र ने तीन विकेट, जसवन्त ने दो विकेट एवं हनी ने एक विकेट लिया।